नागदा : भारत सरकार की विशेष समिति में नागदा के पंकज मारू चैयरमैन नियुक्त
नागदा, 23 जून (हि.स.)। भारत सरकार द्धारा दिव्यांग जनो के उत्थान के लिए प्रस्तावित 58 करोड़ की तीन परियोजनाओं के क्रियान्यन के लिए बनाई गई एक विशेष समिति का चैयरमैंन मप्र के उज्जैन जिले के नागदा के पंकज मारू को नियुक्त किया गया। पंकज संस्था स्नेह के संस्थापक है, जोकि राष्ट्रपति से पुरस्कृत संस्था है। यह संस्था दिव्यांग बच्चों के मानसिंक, शारीरिक एवं बोद्धिक विकास के लिए कार्यरत है।
पंकज को जिस समिति की जिम्मेदारी सौंंपी गई यह समिति भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिक मंत्रालय ( डिजिटल गर्वनेंस विभाग) के अधीन है, जोकि दिव्यांग बच्चों की एक परियोजना पर कार्य करेंगी। मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी डीके सेगंर ने विशेष समिति के गठन का आदेश जारी किया है। जिसमें चैयरमैंन पंकज के अलावा पांच अन्य विशेषज्ञों को बतौर सदस्य शामिल किया गया। जिसमें इलेक्ट्रानिक एवं सूचना संचार प्रद्योगिकी मंत्रालय के 2 वरिष्ठ वैज्ञानिक क्रमशः डॉ. कशीतीज कुशाग्रा एवं डॉ संतोष कुमार पांडे, दिव्यांगजन संशक्तिकरण विभाग के उपसचिव निथालीराम, मुख्य सलाहकार विपिन कुमार एवं संयोजक विभाग के प्रोग्राम अधिकारी के नाम उल्लेखनीय है।
तीन वर्षो में पूर्ण होगी योजना
नियुक्ति के बाद समिति के नवनियुक्त चेयरमैन पंकज ने हिंदुस्थान समाचार नागदा संवाददाता से रविवार को बातचीत में बताया भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक एवं प्रोद्योगिक मंत्रालय ने दिव्यांगजनों की सुगम्यता को सुनिश्चित करने के लिए तीन परियोजना का खाका तैयार किया है। जिसके तहत समर्थ, चलचित्र वाचना एवं सूचना संचार प्रोद्यागिकी हेतु रिसोर्स सेंटर पर कार्य करना है। परियोजना पर कुल 58 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है, जिसे तीन वर्षो में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है। नवगठित समिति की पहली बैठक आगामी मंगलवार को नईदिल्ली में होने जा रही है।
हिंदुस्स्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया