नागदा: विदेशी लैंक्सेस उद्योग के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नागदा, 28 जून (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा में बहुराष्ट्रीय जर्मनी कंपनी द्धारा संचालित लैंक्सेस उद्योग में गत अप्रैल को हुई एक दुर्घटना में कंपनी के मुंबई स्थित कार्यालय में पदस्थ डायरेक्टर पर गाज गिरी है।
सीजेएम न्यायलय उज्जैन में कंपनी के डायरेक्ट अर्थात अभिभोगी ( एक्यूपायर) बलराम गौविंद खोत के खिलाफ कारखाना अधिनियम की विभिन्न धाराओं में नामजद प्रकरण पंजीकृत हुआ। यह कार्यवाही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग उज्जैन की पहल पर हुई। न्यायलय में आरोपित को जमानत हेतु तलब होने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया। नोटिस में 25 जुलाई की पेशी मुकर्रर की है। यह प्रकरण उद्योग में दुर्घटना के दौरान ठेका मजदूर राजेश यादव के घायल होने का है। दुर्घटना में श्रमिक गंभीर घायल हुआ था। जिसकी दो अंगुलिया कट गई थी से गंभीर अवस्था में जिला मुख्यालय उज्जैन में एक निजी चिकित्सालय में उपचार के भर्ती कराना पड़ा।
जांच अधिकारी ने की पुष्टि
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय कारखाना निरीक्षक हिमांशु सालोमन ने दुर्घटना की मौके पर पहुंच कर जांच की । शुक्रवार को हिदुस्थान समाचार संवाददाता से दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने (हिमांशु) ने कंपनी के अधिभोगी के खिलाफ नामजद प्रकरण पंजीबद्ध होने की पुष्टि की है।
इन धाराओं में प्रकरण,2 वर्ष की सजा
अधिकारी के मुताबिक कारखाना अधिनियम की धारा 7,ए 2 बी एवं 7 ए, 2 सी में बलराम गोंविद खोत के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। इन धाराओं में न्यायालय में दोष सिद्ध होने पर प्रत्येक धारा में एक-एक लाख का जुर्माना एवं दो-दो वर्ष की सजा का प्रावधान है।
उन्होनें बताया जांच में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि घायल श्रमिक को पर्याप्त प्रशिक्षित नहीं किया। जिस मशीन से दुर्घटना हुई उसमे में कट ऑफ नही लगा था। उद्योग के कोलन प्लांट में भूसा का उपयोग बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है। यह भूसा मशीन में फंसा गया था। श्रमिक उसमें से जैसे ही भूसा निकालने लगा मशीन चालू हो गई और श्रमिक का हाथ मशीन में आया। उसकी दो अंगूलिया आगे के भाग से कट गई।
गौरतलब है कि लैंक्सेस उद्योग में कार्बनिक रसायनों का उत्पादन होता है। कारखाना चलाने के लिए कंपनी का स्वयं का पावर प्लांट है। इस पावर हाउस में सोयाबीन के भूसे को जलाकर बिजली पैदा की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/कैलाश सनोलिया