समानता पर आधारित कृषि और ग्रामीण विकास के संवर्धन की दिशा में नाबार्ड काम करें : मंत्री सारंग
- सहकारिता मंत्री सारंग की अध्यक्षता में हुई नाबार्ड की बैठक
भोपाल, 25 जून (हि.स.)। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि ग्रामीण समृद्धि के लिये राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) काम करे। समानता पर आधारित कृषि और ग्रामीण विकास के संवर्धन की दिशा में नाबार्ड आवश्यक कदम उठाये। मंत्री सारंग मंगलवार को मंत्रालय में नाबार्ड की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिवसहकारिता दीपाली रस्तोगी उपस्थित थीं।
मंत्री सारंग ने कहा कि नाबार्ड और अपेक्स बैंक से समन्वय स्थापित करने के लिये एक अधिकारी को नियुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर दोनों एक-दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ने को गति लाने का कार्य करें। नाबार्ड की योजनाओं का सभी को लाभ मिले, ऐसा प्रयास हो। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक ट्रेनिंग मॉड्यूल पर भी काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज में आवश्यक ट्रेनर्स उपलब्ध कराने को भी कहा।
सारंग ने बिजनेस पर एम्पलाई के नॉम्स एवं पैरामीटर पर काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में जरूरत के हिसाब से कितने लोगों की आवश्यकता है, यह भी प्लॉन किया जाना चाहिये। उन्होंने ग्रामीण सेक्टर में विकास के लिये सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।
मंत्री सारंग ने नाबार्ड के साथ हर माह एक बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होंने नवाचार की दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कम्प्यूटराइजेशन और सॉफ्टवेयर डेव्हलपमेंट की दिशा में भी काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास के लिये संस्थागत ऋण की व्यवस्थाओं के लिये नाबार्ड आवश्यक सहयोग करे, जिससे सहभागिता, संधारणीयता और समानता पर आधारित वित्तीय और गैर-वित्तीय सहयोग, प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से समृद्धि लाने के लिये कृषि और ग्रामीण विकास का संवर्धन हो सके।
बैठक में ग्रांट्स, रिफायनेंस, डिस्बर्स्ड पर भी चर्चा की गयी। नाबार्ड से आवश्यक सहयोग लेकर आगे बढ़ने की दिशा में कार्य करने को कहा गया। इस मौके पर सहकारिता विभाग के साथ नाबार्ड और अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात