राजगढ़ः बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या, बाली के साथ कान काट ले गए चोर

 


राजगढ़, 19 अप्रैल (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के पछेटवाड़ी मौहल्ले में शनिवार अल्सुबह चोरी की नीयत से घुसे अज्ञात बदमाशों ने 75 वर्षीय महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाली के साथ कान काटकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगर एक्सपर्ट, एफएसएल और डाॅग स्कवाॅड टीम की मदद से मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार पछेटवाड़ी मौहल्ला निवासी 75 वर्षीय सावित्रीबाई राठौर की अज्ञात बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और बाली सहित कान भी काटकर ले गए। बताया गया है कि बुजुर्ग महिला के तीन बेटे है फिर भी वह अकेली रहती थी।अज्ञात बदमाश अकेले का फायदा लेकर और बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में चोरी का मामला मानते हुए जांच शुरु की। एसएफएल, डाॅग स्कवाॅड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले में छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक