सागरः नगर परिषद द्वारा मुहिम चला का हटाया गया अवैध अतिक्रमण
सागर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राहतगढ़ नगर में फैले अवैध अतिक्रमण को नगर परिषद राहतगढ़ के अतिक्रमण दल द्वारा गुरुवार को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुहिम को तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील कुमार बाल्मीक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाया गया। अतिक्रमण दल द्वारा विद्युत मंडल के पीछे अवैध रूप से कब्ज़ा करें ज़मीन को खाली कराया गया, साथ ही सब्जी मंडी में से एवं मुख्य मार्ग बस स्टैंड से उस्मानी मस्जिद तक का अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील कुमार बाल्मीक ने बताया कि गुरुवार को अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों द्वारा अपनी दुकान के सामने से स्वयं ही सामान को हटाया गया और कुछ जगह जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया गया अतिक्रमण कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। हमारी टीम कभी भी किसी भी वार्ड एवं व्यावसायिक या सार्वजानिक क्षेत्रों के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली कराएगी, इसलिए सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि अपने घरों एवं दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण न करें। आपके थोड़े-थोड़े अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित होता है, जिससे आमजन में रोष पैदा होता है। कभी भी किसी भी व्यक्ति को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। यह एक अपराध है।
अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान टीआई रामू प्रजापति, पटवारी दिनेश राय, उपयंत्री सनी जैन, उपयंत्री आकाश जैन, राजस्व निरीक्षक महेश कुमार गौर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, नहीम खान, उमाकांत श्रीवास्तव एवं अन्य अतिक्रमण अमले के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर