ग्वालियरः खुले में माँस-मछली की बिक्री रोकने के लिए निकलीं नगर निगम की टीमें
- सेवानगर व लधेड़ी मछली मंडी में गंदगी पाए जाने पर एक दर्जन दुकानों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर, 29 नवंबर (हि.स.)। खुले में माँस – मछली बेचने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं इन दुकानों के आसपास गंदगी रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश कलेक्टररुचिका चौहान द्वारा दिए गए हैं। इस कड़ी में नगर निगम की टीम द्वारा शुक्रवार को सेवानगर व लधेड़ी स्थित मछली मण्डी में कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम द्वारा इस दौरान एक दर्जन माँस व मछली की दुकानों के आसपास गंदगी व अन्य कमियां पाए जाने पर 8 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम की टीम ने सेवानगर से क्षेत्र में स्थित राहुल अनेजा की दुकान के बाहर अतिक्रमण व अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सेवानगर में ही जारीव कुरैशी की दुकान पर इसी प्रकार की कमियां पाए जाने पर 2500 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया है।
इसके अलावा लधेड़ी क्षेत्र में स्थित 10 दुकानों से भी 100 से लेकर 200 रुपये का अर्थदण्ड नगर निगम की टीम ने वसूल किया। इस अवसर सभी दुकानदारों को स्पष्ट रूप से ताकीद किया गया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और खुले में माँस-मछली की बिक्री कदापि न किया जाए। साथ ही दुकानों के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित करें। दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट को सुरक्षित रूप से निपटान कराएं। इसमें कमी पाए जाने पर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ शासन के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर