एमआरपी धोखा है, भारत सरकार बनाए उचित नीति : ग्राहक पंचायत
भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा बुधवार को राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में बंजारी साप्ताहिक बाजार में ग्राहक जागरण के लिए नुक्कड़ सभा व ग्राहक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निलेश श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय आंदोलन की रूपरेखा सभी के सामने रखी।
वहीं सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि एमआरपी धोखा है, इस दिशा में भारत सरकार को उचित नीति बननी चाहिए। भारत को आजाद हुए 75 वर्ष से अधिक समय हो गया है किंतु किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। इसके पीछे समाज में जागरूकता का आभाव भी है। राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने मिलावट और दूषित पदार्थ के विक्रय पर नियंत्रण और जन जागरूकता की बात कही। आशीष सिंगोंरे ने समस्त ग्राहक शक्ति से आंदोलन का हिस्सा बनकर शोषण मुक्त समाज रचना में अपने योगदान का आवाहन किया। राजकुमार चावरिया ने ग्राहक पंचायत संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और सभी से ग्राहक पंचायत के कार्यक्रमों में बाढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा / मुकेश तोमर