राजगढ़ः बंदियों के मानवीय अधिकार एवं स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें- डीजी वरुण कपूर

 


राजगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। बंदियों के मानवीय अधिकारों, स्वास्थ्य एवं पुर्नवास से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। यह बात प्रदेश के डीजी जेल वरुण कपूर ने शुक्रवार को जिला जेल का निरीक्षण करने के दौरान जेल अधीक्षक से कही। निरीक्षण के दौरान डीजी जेल वरुण कपूर ने जेल परिसर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया, साथ ही जेल में बंदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं एवं अवश्यकताओं की जानकारी ली।

उन्होंने बंदियों से खान-पान की गुणवत्ता, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला कैदियों से विशेष संवाद किया तथा उनके अपराध संबंधी स्थिति, स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था एवं बच्चों की देखभाल को लेकर जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने महिला कैदियों के बच्चों की सुविधा के लिए साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए, जिससे बच्चों को शिक्षा एवं दैनिक आवागमन में सुविधा मिल सके। जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों के मानवीय अधिकारों ,स्वास्थ्य एवं पुर्नवास से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासनात्मक पहलुओं की जानकारी साझा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक