जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तुलाई केंद्र प्रभारी को रंगे हाथ दबोचा
जबलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी स्थित समनापुर खरीदी केन्द्र में 1500 रुपए की रिश्वत ले रहे केन्द्र प्रभारी हसीब अंसारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हसीब अंसारी द्वारा धान तुलाई के भुगतान का चालान देने के बदले उक्त रिश्वत ले रहा था। इसके साथ ही खरीदी केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर चेतन सिंह को पकड़ा है जो हसीब अंसारी के लिए यह काम करता था।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले के अनुसार ग्राम भौमाटोला कान्हीवाडा निवासी दुर्गेश पुत्र कुंजीलाल चंद्रवंशी की धान तुलाई समनापुर खरीदी केन्द्र में हुई। धान की तुलाई उपरांत भुगतान के लिए चालान देने के एवज में खरीदी प्रभारी सेवा सहकारी समिति उड़ेपानी, हाल खरीदी प्रभारी समनापुर खरीदी केंद्र जिला सिवनी हसीब पुत्र यासीन अंसारी उम्र 57 वर्ष द्वारा द्वारा 1800 रुपए रिश्वत की मांग की गई। इसके बाद 15 सौ रुपए में सौदा तय हुआ।
दुर्गेश चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की। एसपी ने शिकायत जा सत्यापन कराने के बाद एक टीम गठित की। निर्धारित समय पर फरियादी आज गुरुवार को रुपए लेकर खरीदी केन्द्र पहुंचा। जहां पर हसीब अंसारी के कहने पर मुकेश पुत्र चेतनसिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष कम्प्यूटर आपरेटर (दैनिक वेतन भोगी) को 1500 रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त की टीम की इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले, टीएलओ निरीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के प्रति भ्रष्टाचार की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक