विदिशाः केन्द्रीय अवर सचिव स्तर के अधिकारी आज करेंगे जिले का भ्रमण
विदिशा, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार, सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रायोजित स्टेट अटेचमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत केन्द्रीय अवर सचिव अधिकारियों का छह सदस्यीय दल आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के भ्रमण पर आ रहा है। यह दल जिले में क्रियान्वित केन्द्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं व कार्यक्रमों का जायजा लेगा।
अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बताया कि भारत सरकार के हाल ही में पदोनन्त अवर सचिव स्तर के छह अधिकारियों का दल आज जिले के प्रशिक्षण भ्रमण पर रहेगा। प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण का उद्देश्य जिलों मे केन्द्र की योजनाएं एवं मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अध्ययन करना है प्रतिभागियों को इस हेतु जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड स्तर ग्रामीण पदाधिकारी व अधिकारियों एवं हितग्राहियों से चर्चा कर प्रतिवेदन तैयार करना होगा, जिसे भारत सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।
केंद्र व राज्य की जिन योजनाओं का सदस्यों द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया जाएगा, उनमें प्रमुख रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान , कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)जल जीवन मिशन (नल जल योजना)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,एकीकृत बाल विकास सेवा, समग्र शिक्षा अभियान,पीएम पोषण आधार, राष्ट्रीय सामाजिक,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय वन मिशन, वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वय, इत्यादि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर