विदिशाः जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र का उद्घाटन, न्यायिक सेवाओं को मिलेगी डिजिटल मजबूती

 


विदिशा, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा में उच्च न्यायालय के पोर्टफोलियो जज न्यायमूर्ति आनंद सिंह बहरावत ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आशुतोष मिश्र एवं विशेष न्यायाधीश जी.सी. शर्मा भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत न्यायालय परिसर में अन्य न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ जबलपुर के अध्यक्ष ज्ञानसिंह जैन, विदिशा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, अभिभाषकगण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण द्वारा पौधरोपण कार्य में सहभागिता निभाई करते पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

न्यायमूर्ति आनंद सिंह बहरावत ने ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस केन्द्र पर नागरिकों एवं अभिभाषकों को प्रकरण की वर्तमान स्थिति, सुनवाई की अगली तिथि, न्यायाधीशों के अवकाश संबंधी जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी सूचनाएँ सहित अन्य न्यायिक सेवाएं सुलभ रूप से प्राप्त हो सकेंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र का निर्माण माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में किया गया है, जिसका उद्देश्य अभिभाषकगण एवं पक्षकारगणों को न्यायालयीन प्रक्रियाओं की जानकारी सहज, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह पहल न्यायिक व्यवस्था को और अधिक डिजिटल, सुलभ एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर