विदिशाः केंद्र सरकार के अधिकारियों के दल ने किया योजनाओं के अध्ययन भ्रमण
विदिशा, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंधन संस्था द्वारा संचालित स्टेट अटैच्ड ऑफिसर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार के छह अधिकारी मनीष कुमार, शिवकुमार, दिनेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश, सुशील कुमार एवं रामदास शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे हैं। अध्ययन भ्रमण के दौरान अधिकारी जिले में क्रियान्वित विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का मैदानी स्तर पर अध्ययन, समीक्षा एवं मूल्यांकन करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुनपुरा के पंचायत भवन में योजनाओं के हितग्राहियों, संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावशीलता की जानकारी ली गई। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोषण अभियान, सामाजिक न्याय सहित अन्य प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस दौरान योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन, लाभार्थियों तक पहुंच, नवाचारों तथा सामने आ रही चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अध्ययन भ्रमण का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की वास्तविक स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से समझना, सफल प्रयोगों एवं समस्याओं की पहचान करना तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर नीति निर्माण एवं प्रशासनिक सुधारों में सहयोग प्रदान करना है। प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों के भ्रमण के दौरान समन्वय एवं मार्गदर्शन हेतु जिला समन्वयक राधेश्याम खंगार, परियोजना अधिकारी संजय सिंह तथा एडीईओ हेमंत धोटे उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर