मप्रः नगरीय निकाय उप निर्वाचन में 67.28 और पंचायत में 65.37 प्रतिशत हुआ मतदान

 


भोपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि इस उप चुनाव में आयोग द्वारा मतदान दिवस की जानकारी के लिये पीठासीन अधिकारी और प्रेक्षकों द्वारा प्रेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के लिये प्रेक्षा ऐप'' विकसित कर सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि भिण्ड जिले के नगरीय निकाय मेहगाँव में 83.54, आलमपुर में 80.62 और लहार में 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह रीवा जिले के सेमरिया में अध्यक्ष पद के लिये हुए मतदान में 64.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मण्डला में 68.25, देवास जिले के सतवास में 79.72 और बड़वानी जिले के नगरीय निकाय पानसेमल में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पंचायत उप निर्वाचन के लिये जिला श्योपुर में 69.29, मुरैना में 76.89, भिण्ड में 62.87, ग्वालियर में 79.53, दतिया में 80.98, शिवपुरी में 87.47, अशोकनगर में 68.57, सागर में 64.40, टीकमगढ़ में 67.45, दमोह में 70.38, पन्ना में 56.84, सतना में 56.94, रीवा में 44.45, सीधी में 59.18, शहडोल में 64.21, अनूपपुर में 54.25, कटनी में 71.58, जबलपुर में 78.49, बालाघाट में 71.10, सिवनी में 73.37, नरसिंहपुर में 75.83, छिंदवाड़ा में 75.19, बैतूल में 77.53, नर्मदापुरम में 83.56, विदिशा में 75.88, आगर-मालवा में 70.68, शाजापुर में 86.75, खण्डवा में 80.05, खरगौन में 75.72, बड़वानी में 69.56, उज्जैन में 62.11, रतलाम में 86.86, मंदसौर में 82.65, नीमच में 89.25 और जिला मउगंज में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 उत्तरार्द्ध में 6 पार्षद एवं एक अध्यक्ष पद (सेमरिया) तथा पंचायतों में 4 जिला पंचायत सदस्य (आगर-मालवा, श्योपुर, रीवा और दमोह), 4 जनपद पंचायत सदस्य (सागर-राहतगढ़, पन्ना-शाहनगर, अनूपपुर-पुष्पराजगढ़, बड़वानी-ठीकरी जनपद पंचायत), 54 सरपंच पदों के लिये मतदान हुआ।

इस निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित नवीन तकनीक Integrated Polling Booth Managment System (IPBMS-paperless) के प्रयोग से जिला दमोह के जिला पंचायत सदस्य के लिये 77 मतदान केन्द्रों में सफलतापूर्वक मतदान कराया गया। यहाँ पर मतदान 69.85 प्रतिशत दर्ज किया गया। गौरतलब है कि Integrated Polling Booth Managment System मतदान केन्द्र पर मतदान दल द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यों को डिजिटल माध्यम से किया गया। इससे पूर्व आयोग इस तकनीक से सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिये मतदान सफलतापूर्वक करा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर