बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने भस्म आरती में किए महाकालेश्वर दर्शन

 


उज्जैन, 19 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार प्रातःबिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने भस्म आरती में महाकालेश्वर दर्शन किये।

दर्शन पश्चात उन्होंने कहा कि वे बिहार और पूरे देश की समृद्धि की कामना करती है। बाबा महाकाल का बुलावा आया और दर्शन किये। बहुत ही अद्भुत था मैरे लिए। दर्शन उपरांत श्रेयसी सिंह का महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल