उज्जैन : कॉलेज में मारपीट करने वाले 8 छात्र गिरफ्तार
उज्जैन, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भजन सुनने की बात पर शुक्रवार को देवास रोड अल्पाइन इंस्टीट्यूट में छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने हमला करने वाले 8 छात्रों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
अल्पाइन इंस्टीट्यूट में बी-फार्मा के छात्र मोहित पिता मुकेश सिंह और छात्र हसन अली के बीच भजन की आवाज कम करने की बात को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया था। मोहित और हसन अली के गुटों में कैंटीन में भी मारपीट हुई थी। स्थिति बिगडऩे पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया था। नागझिरी थाना प्रभारी कमल सिंह निगवाल ने बताया कि मामले में 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रात में ही पुलिस ने सोहेल खान निवासी ग्राम जगोटी, रिहान खान निवासी झोंकर, मोहम्मद मोइस निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, मेहफुज बेग निवासी ढांचा भवन, सुफियान निवासी बेगमबाग कॉलोनी, सरवर कबीर निवासी कंधार मोहल्ला, केशव गोस्वामी और हसन पिता तरवेज निवासी बेगमबाग कॉलोनी शामिल हैं।
कॉलेज के बाहर होगा सुंदरकांड का पाठ
कॉलेज विवाद के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से सोमवार को कॉलेज के बाहर सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या तनाव पैदा करने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल