उज्जैनः छात्राओं से अभद्रता करने वाला ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
उज्जैन, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंवासा क्षेत्र में स्कूल से लौट रहीं दो छात्राओं से अभद्रता करने वाले ई-रिक्शा चालक को पवासा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने छात्राओं के ई-रिक्शा में बैठने से इंकार करने पर रास्ता रोक लिया था और अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की थी।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को छात्रा अपनी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। स्कूल के बाहर ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13-झेडव्हाय 3470 के चालक अरुण उर्फ सोनू पिता कैलाश चंद्र भील निवासी भारत पेट्रोल पंप के पीछे, पंवासा ने उन्हें अपना वाहन रोककर बैठने का इशारा किया। छात्राओं ने मना किया तो आरोपी उनका पीछा करते हुए शिव टेंट हाउस वाली गली तक पहुंच गया। वहां उसने रास्ता रोककर दोनों को डराने-धमकाने के साथ छेड़छाड़ कर दी। घबराकर छात्राएं घर पहुंचीं और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें थाने लेकर पहुंचे, जहां रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
प्रकरण दर्ज के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी आधार पर ई-रिक्शा और चालक की पहचान हुई। पुलिस ने शनिवार सुबह श्री सिंथेटिक चौराहा क्षेत्र,मक्सी मार्ग से आरोपी को उसके ई-रिक्शा सहित गिर तार कर लिया। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल