मप्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत, तीन घायल

 


दमोह/रायसेन, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह और रायसेन जिले में गुरुवार शाम को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। संबंधित थाना पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में हुआ, यहां गुरुवार शाम जबलपुर-भोपाल रोड पर एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी प्रदीप पाठक (70) अपनी पत्नी अलका पाठक (65) और बेटे प्रमोद के साथ कार से जबलपुर से रहली जा रहे थे। इस दौरान तेंदूखेड़ा से आगे नागबाबा के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पति-पत्नी वाहन के अंदर ही फंस गए। घटना के समय पास ही नए साल का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने हादसा देखा। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दंपति को बाहर निकाला और तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रदीप पाठक और अलका पाठक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं, दूसरा हादसा रायसेन जिले में सांची रोड पर ग्राम खानपुरा के पास हुआ। यहां गुरुवार शाम करीब 6 बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद घायल और मृतक सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस पहुंचने में देरी हुई, जिसके बाद उन्होंने निजी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और एक मृतक को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में सर्जन डॉ. अभिषेक सागर ने घायलों की जांच की और दो लोगों की मौत की पुष्टि की।

डॉ अभिषेक सागर ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य घायल थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मृतकों में प्रवीण वर्मा उर्फ छुट्टन 40 साल पटेल नगर निवासी वार्ड 11 और सुदीप अहिरवार 38 साल टीलाखेड़ी विदिशा निवासी शामिल हैं। घायलों की पहचान राजीव धाकड़ और गोविंद रजक के रूप में हुई है। राजीव धाकड़ को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, जबकि गोविंद रजक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर