जबलपुर: एमपी ट्रांसको के तैराकों ने जीते  दोहरे कांस्य पदक

 


जबलपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई में आयोजित हुई 46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता एम पी ट्रांसको के तैराकों ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के दल के सदस्य के रूप में भाग लेते हुए दोहरे कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के शिवयोगी हिरेमठ 25 गुना 4 (100 मीटर) व्यक्तिगत मिडले में तृतीय स्थान एवं 50 गुना 4( 200 मीटर) मिडले रिले में तृतीय स्थान हासिल कर दोहरा कांस्य पदक जीतने का गौरव पाया। इसी तरह एमपी ट्रांसको के ही जीतेन्द्र कुमरे ने 50 गुना 4 (200 मीटर) मिडले रिले में तृतीय स्थान एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर दोहरा कांस्य पदक जीता।

राष्ट्रीय स्तर के मास्टर्स तैराक शिवयोगी जी हिरेमठ ने प्रतियोगिता में केन्द्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका भी निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक