मप्रः एक बगिया मां के नाम परियोजना का प्रशिक्षण आज भोपाल में

 


भोपाल, 12 जुलाई (हि.स.)। एक बगिया मां के नाम परियोजना अंतर्गत परियोजना अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) एवं डीपीएम (एसआरएलएम) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज (शनिवार को) भोपाल के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार, विकास भवन अरेरा हिल्स में आयोजित किया जा रहा है।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश में एक बगिया मां के नाम परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी परिषद द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में एक बगिया माँ के नाम परियोजना अंतर्गत व्यक्तिगत / फलोद्यान के लिये तैयारी, भूमि चयन, पौधों की प्रजाति चयन, देखभाल, सुरक्षा एवं शतप्रतिशत उत्तरजीविता सुनिश्चित करते हुए वैज्ञानिक तकनीकियों का उपयोग पर पौधरोपण की बारीकियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर