मंदसौर: दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सांसद गुप्ता ने दिए सुझाव

 


मंदसौर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने तेज नेटवर्क, टॉवरों की संख्या में बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला दूरसंचार अधिकारी लोकेन्द्र डांगोर ने सांसद सुधीर गुप्ता के निर्देशन में विगत दस वर्षो में हुए विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्स्तुत किया।

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार के विकास के लिए जो भी मांग की गई उसे लगभग शत प्रतिशत रूप से मांग को स्वीकार कर लिया गया। जिससे बीएसएनएल में 178 2जी व 3जी टावर को 4जी टावर में बदला जाएगा। इसके साथ ही 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 38 उन स्थानों पर जहां पर किसी भी नेटवर्क का टावर नहीं है या नेटवर्क की स्थिति कमजोर है वहां पर नए 4जी टावर लगाए जा रहे हैं और संभावित रूप से माह जनवरी या फरवरी में ये समस्त 216 टावर कार्य करने लगेंगे। समग्र नेटवर्क की विश्वसनीयता के लिए 48 नए ट्रांसमिशन उपकरण स्थापित किए गए।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की परियोजना में मंदसौर, भानपुरा, मल्हारगढ़, नीमच, मनासा व जावद की 484 ग्राम पंचायतों में 1031 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 23 टावर स्थापित किए गए। वहीं दूसरे चरण में सीतामउ और गरोठ ब्लॉक की 199 ग्राम पंचायतों में 934 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 11 टावर स्थापित किए गए। इस अवसर पर दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य पुलकित पटवा, अम्बालाल चौहान, मनोज जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया एवं आभार अनिल सोनी ने माना।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया