इंदौर: महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंची भागीरथपुरा, पार्षद को भेंट की चूड़ियां

 


सभी मृतकों के घर जाकर शोक जताया, घायलों से की मुलाकात

इंदौर‌, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया बुधवार काे भागीरथपुरा की गलियाें में पहुंची। उन्होंने दूषित पानी के कारण मौत के शिकार हुए लोगों के घर जाकर शोक जताया और घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि हर मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस दाैरान क्षेत्र के पार्षद कमल वाघेला के घर पर जाकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां भेंट की।

क्षेत्र के लोगों ने यह जानकारी दी कि उनके द्वारा नल में गंदा पानी आने की शिकायत क्षेत्र के पार्षद कमल वाघेला से की थी लेकिन पार्षद के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते हुए इतने लोगों की मौत हुई। इसके बाद पार्षद के द्वारा क्षेत्र के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। यह जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों को साथ में लेकर रीना बौरासी सेतिया उक्त पार्षद के घर गई। पार्षद के परिवार के लोगों ने कहा कि पार्षद घर पर नहीं है और उनके बेटे ने महिला कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया। पार्षद के घर पर चूड़ियां देकर महिला कार्यकर्ता वापस लौटी।

नहीं हो रहा है मुफ्त इलाज

रीना बौरासी सेतिया ने पूरे क्षेत्र का दौरा करने और लोगों से चर्चा करने के बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आराेप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की जा रही है कि सभी पीड़ितों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। हकीकत यह है कि किसी भी पीड़ित का मुफ्त में इलाज नहीं हो रहा है। जो भी अस्पताल में बीमार को लेकर जा रहे हैं, वहां पर पहले पैसा मांगा जा रहा है बाद में इलाज किया जा रहा है। इस तरह जमा कराए गए पैसे की बहुत सारी रसीदें क्षेत्र के लोगों ने मुझे दिखाई है। अब जरूरी है कि इन नागरिकों को उनके द्वारा अस्पताल में जमा कराए गए पैसे वापस दिलवाये जाएं।

24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

रीना बौरासी ने बताया कि इस घटनाक्रम में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे मंजुला वाडे की मृत्यु हो गई थी। उनका पोस्टमार्टम आज बुधवार दोपहर तक नही हुआ। आज जब मैं उनके निवास पर पहुंची तो उनकी बेटियों ने मुझे बताया कि 24 घंटे बाद तक भी हम अपनी मां का चेहरा नहीं देख पा रहे हैं। इस पर मैंने तत्काल मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा की और यह पोस्टमार्टम जल्द हो यह सुनिश्चित करवाया है।

अपर आयुक्त और नर्मदा परियोजना के प्रभारी इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना ने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और नर्मदा परियोजना के प्रभारी इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव पर कार्रवाई की जाए। सरकार के द्वारा छोटे-छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। मध्य प्रदेश में हर 2 महीने में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब हो जाती है की लाशों के ढेर लग जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे