मप्र स्टार्टअप समिट एंड इकोसिस्टम अवार्ड 2026 का आयोजन 11 व 12 जनवरी को भोपाल में

 


भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन द्वारा मप्र स्टार्टअप समिट एंड इकोसिस्टम अवार्ड 2026 का आयोजन आगामी 11 एवं 12 जनवरी को भोपाल के रवींद्र भवन में किया जा रहा है। यह समिट राज्य में स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने गुरुवार को बताया कि समिट के दौरान स्टार्टअप इकाइयों को रेजिडेंस में उद्यमी (ईआईआर) योजना अंतर्गत सहायता राशि का वितरण, स्टार्टअप अवार्ड का वितरण तथा स्टार्टअप एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र स्टार्टअप इकाइयों को ऋण (लोन) का वितरण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समिट में सभी गतिविधियों के लिए रजिस्ट्रेशन राज्य शासन के पोर्टल https://startup.mp.gov.in पर किए जा सकते हैं। सभी योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रम में सहभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य से स्टार्टअप इकाइयों को मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, भोपाल के अधिकारी/कर्मचारी 02 एवं 03 जनवरी 2026 को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, भोपाल गायत्री मंदिर के सामने, नर्मदापुरम रोड, भोपाल, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन GIA, भोपाल, स्मार्ट सिटी बिल्डिंग (BHEL स्पोर्ट्स क्लब एवं गोविंदपुरा थाने के पास, भोपाल स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। जिले की समस्त स्टार्टअप इकाइयों, नवोदित उद्यमियों एवं इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में संबंधित स्थलों पर उपस्थित होकर पंजीकरण, आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें एवं मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट एंड इकोसिस्टम अवार्ड 2026 का अधिकतम लाभ उठाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर