मन्दसौर: एसपी ने 18 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 


मन्दसौर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में बेहतर एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एसपी विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के शामगढ़, नाहरगढ़, दलोदा, पिपलिया मंडी और सिटी कोतवाली जैसे 5 थानों के 18 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यनिष्ठ, साहसिक मानवीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा अलग-अलग परिस्थितियों में किए गए सर्वोत्तम कार्य न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि भी प्रस्तुत करते हैं।

एसपी ने थाना कोतवाली से सीएसपी जितेंद्र भास्कर, आरक्षक अरुण पंवार, मोहित पंवार एवं एफआरवी चालक राजेश सांवलिया को सम्मानित किया गया। दिनांक 28 दिसंबर 2025 को गोल चौराहे के पास तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में ऊपर के तल पर दो महिलाएं फंस गई थीं। मौके पर पहुंचकर सीएसपी जितेंद्र भास्कर ने स्वयं खिड़की से प्रवेश कर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला तथा 12 गैस सिलेंडरों को हटवाकर बड़ी जनहानि को टाला। चोटिल होने के बावजूद साहस एवं वीरता का परिचय देने पर टीम को पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार एसपी ने नाहरगढ़, पिपलियामंडी, शामगढ़, दलौदा थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया