श्योपुरः गांव में डेढ माह से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, ग्रामीण परेशान
शिकायत के बाद जनपद सीईओ ने अनुशात्मक कार्यवाही के लिये जिला पंचायत सीईओ को सौंपा जांच प्रतिवेदन
श्योपुर , 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत जावदेश्वर में सरपंच-सचिव की लापरवाही के कारण कस्बे में विगत डेढ माह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पेयजल की समस्या ग्रामीणों के लिये गंभीर समस्या बनती जा रही है। जनपद सीईओ के दो बार गांव में भ्रमण करने के बाद भी सरपंच-सचिव द्वारा कोई गंभीरता नहीं बरती गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से समस्या के समाधान की मांग की गई। उक्त शिकायतों के बाद जनपद सीईओ ने सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही को लेकर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को सौंपा है, लेकिन उक्त प्रतिवेदन को भी लगभग एक माह का समय होने वाला है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्राम पंचायत जावदेश्वर के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि गांव के कुम्हार मोहल्ला और वैष्णव मोहल्ला की दो मोटरें विगत लंबे समय से खराब पड़ी थी। ट्यूवबेलों में डली 10 एचपी की दो मोटरों और करीब 600 फीट पाइपों की लाइन को निकालकर सरपंच-सचिव द्वारा गायब कर दिया गया। काफी समय तक गांव में पानी की सप्लाई बंद रही। शिकवे-शिकायतों एवं जनपद सीईओ के गांव में भ्रमण के बाद औपचारिकता के तौर पर वैष्णव मोहल्ले में 1.5 एचपी सिंगल फेज की मोटर डाल दी गई है, लेकिन उक्त मोटर से आस-पास के दो-चार घरों में ही सप्लाई हो पा रही है, टेलपोर्सन के घरों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है।
सीईओ के जांच प्रतिवेदन का भी नहीं हुआ असर
श्योपुर जनपद सीईओ एसएस भटनागर ने जावदेश्वर गांव का भ्रमण करने एवं स्थानीय ग्रामीण सुरेन्द्र मीणा द्वारा 25 नवंबर 2025 को जनसुनवाई में की गई शिकायत के बाद पानी सप्लाई के मामले में सरपंच-सचिव की लापरवाही मानते हुए गत 28 नवंबर 2025 को जिला पंचायत सीईओ के समक्ष जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सरपंच-सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिखा है, हालांकि अभी तक न तो पानी की समस्या का समाधान हो सका है और न ही लापरवाही सरपंच-सचिव पर कार्यवाही हो सकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव