श्योपुर के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में सात कॉलोनियों पर गरजी प्रशासन की जेसीबी

 


श्योपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अवैध कॉलोनाईजरों के विरूद्ध प्रशासन का कड़ा रूख देखा जा रहा है। दो दिन के भीतर प्रशासन की कार्यवाही ने कई कॉलोनाईजरों की नींद उड़ा दी है। अवैध कॉलोनियां काटकर मौज उड़ा रहे कॉलोनाईजरों को प्रशासन ने दो ही दिन में सदमें में ला दिया है। बुधवार को प्रशासन ने श्योपुर के इतिहास में पहली बार बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में सात अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही कर डाली।

इन कार्यवाहियों में जिले के उन भू-माफिया रूपी कॉलोनाईजर के चेहरे भी उजले कर दिये हैं, जो अब तक राजस्व विभाग को अपनी जेब में रखा हुआ मान रहे थे। लगातार हो रही इन कार्यवाहियों के बाद अब उन भू-माफियाओं में भी भय का माहौल निर्मित दिखाई दे रहा है, जो बड़े भू-माफियाओं की सूची में अब्बल नंबर पर दर्ज हैं। जिलाधीश अर्पित वर्मा के निर्देश में चल रही कार्यवाही के दौरान बुधवार को प्रशासन ने ऐतिहासिक कार्यवाही की है, जो शायद श्योपुर में पहली बार हुई है, जिसमें एक ही दिन में सात अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की जेसीबी चलाई गई है।

श्योपुर में चार कॉलोनियों पर हुई कार्यवाही:-

- तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने बताया कि ग्राम बगवाज के सर्वे क्रमांक 78/2/1 में नीतू पत्नि रोशनलाल मित्तल सपना पत्नि सुरेन्द्र पारशर द्वारा 0.637 हेक्टयर में तथा सर्वे क्रमांक 386 रकबा 0.471 हेक्टयर एवं सर्वे क्रमांक 385/1 रकबा 0.763 हेक्टयर में अतेन्द्र पुत्र अमृत गुर्जर द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी तथा मिट्टी एवं गिट्टी डालकर रोड बनाये गये थे।

- नगर पालिका भवन के पास मनोज मित्तल एवं अन्य द्वारा सर्वे क्रमांक 603 में 1.108 हेक्टयर भूमि में अवैध कॉलोनी काटी गई थी।

- ग्राम जैदा में लिंक रोड पर राधा गुप्ता पत्नि कैलाश गुप्ता द्वारा सर्वे क्रमांक 75/1/1/1 रकबा 0.580 हेक्टयर भूमि में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में भी कार्यवाही करते हुए सीसी सडक को हटाने की कार्यवाही की गई।

- गत दिवस भी तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई, जिनमें कॉलोनाईजर गिर्राज गुप्ता सहित वासुदेव गोयल एवं सत्यनारायण माली द्वारा काटी गई कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई थी।

बडौदा में 3 अवैध कॉलोनियों पर चली जेसीबी

- कस्बा बडौदा के भूमि सर्वे क्रमांक 3388/1/2 में कुंजबिहारी मंगल निवासी श्योपुर द्वारा 0.836 हेक्टयर भूमि में बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के आवासीय कॉलोनी काटी गई है।

- बंशीलाल सुमन के नाम दर्ज कस्बा बडौदा की भूमि सर्वे क्रमांक 4006/1/2/2 रकबा 0.2120 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 4010/1/2 रकबा 0.104 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 4011/1/2/2 रकबा 0.1935 हेक्टयर, सर्वे 4012/1/4/2/2 रकबा 0.1513 हेक्टयर कुल कीता 4 कुल रकबा 0.6608 हेक्टयर भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर भू-खण्ड के विक्रय किये जा रहे है।

- बडौदा के भूमि सर्वे क्रमांक 3971/2 रकबा 0.865 हेक्टयर भूमि जो कि वर्तमान अभिलेख में गौरव जाति वैश्य एवं अन्य के नाम दर्ज है, उक्त भूमि पर कच्ची रोड डालकर अवैध कॉलोनी काटी गई है और भू-खण्डो का विक्रय किया जा रहा है। उक्त सभी कॉलोनियों में जेसीबेी चलाकर रास्तो को अवरूद्ध किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव