शहडोल: ओरिएंट पेपर मिल कॉलोनी के क्वॉर्टर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
शहडोल, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला में नगर परिषद बकहो स्थित ओरिएंट पेपर मिल कॉलोनी में रविवार सुबह एक क्वार्टर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा रखा लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही थाना अमलाई पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा हाेने से टल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह घटना वार्ड क्रमांक 10 के क्वार्टर नंबर A-267 में हुई। क्वार्टर में जयप्रकाश यादव निवासरत हैं। रविवार सुबह करीब 9 बजे अचानक क्वार्टर में भड़क उठी। घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय घर में दाे लाेग माैजूद थे, जाे समय रहते बाहर निकल आए। लाेगाें ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अमलाई पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग की चपेट में आने से घर में रखा लगभग 3 से 4 लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान, जिसमें फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, पूरी तरह से जलकर खाक हाे गए। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो आसपास के अन्य क्वार्टरों में भी आग फैलने का खतरा था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद पिंकी सोनी ने बताया कि कॉलोनी के कई क्वार्टर पुराने हैं और वहां बिजली के तार जर्जर स्थिति में हैं, जिससे ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने पुष्टि की है कि आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे