सिवनीः क्रिकेट सट्टे की लत ने ली युवक की जान, दो शातिर आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 26 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पंकज ठाकुर की अंधी हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 18 दिसंबर को सुबह मुंगवानी रोड सिवनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर जांच करने पर मृतक की पहचान पंकज ठाकुर निवासी महाराज बाग, सिवनी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच के बाद देहाती मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा दी गई शॉर्ट पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों के कथनों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। इसके बाद थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1001/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर राहुल ठाकुर निवासी ग्राम गाडरवाडा संदेह के घेरे में आया, जो घटना के दिन मृतक के साथ अंतिम बार देखा गया था। घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद था और वह मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ था। मुखबिरों एवं तकनीकी मदद से पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को राहुल ठाकुर को उसके साथी कमलेश बंदेवार के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेलने के आदी हैं। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को सट्टा खेलने के लिए मृतक से 1,500 रुपये उधार लिए थे, जो हार जाने के कारण वापस नहीं कर पाए। अगले दिन 17 दिसंबर को फिर मृतक से 2,500 रुपये की मांग की गई, जिसमें फोन-पे के माध्यम से 1,700 रुपये और 800 रुपये नकद लिए गए।
तीनों ने मुंगवानी रोड स्थित एडवोकेट राज गोस्वामी के निर्माणाधीन भवन में बैठकर शराब पी। शराब के बाद जब पंकज ठाकुर ने अपने कुल 4,500 रुपये वापस मांगे और शिकायत करने की बात कही, तो आवेश में आकर दोनों आरोपितों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपितों ने मृतक की सोने की अंगूठी और जेब में रखे 4,500 रुपये भी निकाल लिए। इस आधार पर प्रकरण में धारा 315 एवं 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपितों राहुल (36) पुत्र राजेश ठाकुर, निवासी ग्राम गाडरवाडा, कमलेश (32) पुत्र भरत बंदेवार, निवासी ग्राम पटपड़ा, छिंदवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से मृतक की सोने की अंगूठी एवं नगदी बरामद की गई है। मामले से जुड़े अन्य तथ्यों के खुलासे हेतु पुलिस ने दोनों आरोपितों का न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया