सीहोर: कुबेरेश्वर धाम के पास हादसा, पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 श्रद्धालु घायल

 


सीहोर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भोपाल- इंदौर मार्ग पर कुबेरेश्वर धाम के पास बुधवार सुबह सड़क हादसा हाे गया। यहां पिकअप वाहन ने ऑटाें काे टक्कर मार दी। हादसे में ऑटाे सवार सात श्रद्धालु घायल हुए है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ऑटाे सवार श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए आए थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर की भीषणता का अंदाजा ऑटो की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऑटो काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में ऑटों सवार 7 सवारियां घायल हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सड़क हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें नरोत्तम सिंह उम्र 35 साल निवासी अलीगढ़, अनीता देवी उम्र 35 साल, रुक्मणि देवी उम्र 35 साल डोरीनगर, प्रिया सिंह उम्र 35 साल निवासी दिल्ली, रूपा मुन्ना लाल उम्र 60 साल निवासी मोहन पूरा, कृष्णा जगपाल उम्र 30 साल निवासी अलीगढ़, शशि राधेश्याम उम्र 33 साल अलीगढ़ है। फिलहाल सभी का ईलाज जारी है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे