सतना में आज से दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन

 


10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य, 70-80 कंपनियां मेले में करेंगी शिरकत

सतना, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज मंगलवार से एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज में वृहद रोजगार मेला युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। इस द्वि-दिवसीय रोजगार मेला में 70 से 80 विभिन्न कंपनियां युवाओं की योग्यता और रूचि के अनुसार नौ प्रमुख क्षेत्रों में रोजगार के लिए चयन करेंगी।

वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ आज प्रातः 11 बजे से होगा। इसके पहले आनलाइन से वंचित रहे मेले में पहुंचे युवाओं का मौके पर प्रातः 10 बजे से पंजीयन भी किया जायेगा। राज्य शासन की रोजगार नीति अनुसार युवाओं को योग्यता आधारित रोजगार में जोड़ने की सशक्त पहले के अनुक्रम में सतना और मैहर जिले के युवाओं को प्राथमिकता देकर उनकी योग्यता, कौशल और रूचि के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। रोजगार मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। एकेएस यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित सतना रोजगार पर्व 2026 के अंतर्गत आनलाइन, आफलाइन सभी पंजीकृत युवाओं के प्रत्यक्ष साक्षात्कार (इंटरब्यू) लिये जाएंगे। विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर ज्वाइनिं लेटर दिये जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी अनिल सिंह बागरी ने बताया कि इस पूरे अभियान में उत्थान सेवा फाउण्डेशन एवं सेल्फ एजुकेशन ए.के.एस. यूनिवर्सिटी शेरगंज द्वारा तकनीकी, राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को जोडने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। वृहद रोजगार मेला के लिए लगभग 6 हजार से अधिक युवाओं ने अपना आनलाइन और आफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। मेले में आन स्पाट पंजीयन भी किया जायेगा। रोजगार मेले में 9 प्रमुख सेक्टरों की 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है। रोजगार के प्रमुख क्षेत्रों में लाजिस्टिक एवं ई कामर्स रिटेल, अपारेल सेक्टर (कपड़ा एवं परिधान उद्योग) में कपडों का निर्माण, सिलाई, डिजाइन, पैकेजिंग ब्रांडिंग तथा रिटेल बिक्री से जुड़े सभी कार्य शामिल है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोटिव हेल्थ केयर, हास्पीटेलिटी, फिन्टेच, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्मफॉरमेशन टेक्नालॉजी, सेक्यूरिटी के क्षेत्र भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर