अन्डर-19 वर्ल्ड चैम्पियनशिप यूएसए में मप्र की अंजली सिंह करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

 


भोपाल, 14 सितंबर (हि.स.)। नेशनल बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा अन्डर 19 वर्ल्ड चैम्पियनशिप यूएसए के चयन ट्रायल 08 से 12 सितम्बर 2024 तक रोहतक में आयोजित किये गये। चयन ट्रायल में खेल अकादमी की बॉक्सिंग खिलाड़ी कु. अंजली सिंह ने 57 किग्रा. भारवर्ग में बॉक्सिंग खेल का बेहतर प्रदर्शन कर दिल्ली, महाराष्ट्रा, चण्डीगढ और हरियाणा राज्यों के खिलाड़ियों को करारी शिकस्त देकर अन्डर 19 वर्ल्ड चैम्पियनशिप यूएसए के लिए पात्रता अर्जित की।

उल्लेखनीय है कि अन्डर 19 वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2024 तक प्यूब्लो कन्वेंशन सेंटर, कोलोराडो संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप में मार्शल आर्ट बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी कु. अंजली सिंह का चयन 57 कि.ग्रा. भारवर्ग में किया गया है।

मध्‍यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रतिभावान खिलाड़ी कु. अंजली सिंह को चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाऐं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा