मध्य प्रदेश को जल विज्ञान में नवाचार के लिए मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड
Jan 10, 2024, 23:34 IST
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। जल विज्ञान में नवाचार के लिए मध्य प्रदेश को भारत सरकार का एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवाश्री मुखर्जी ने मप्र जल संसाधन विभाग के परियोजना संचालक आरके गुप्ता को एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग के अधिकारियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक सहायता प्राप्त जल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय जल सूचना केंद्र की स्थापना कर सतही एवं भू जल के आंकड़ों के एकीकरण, प्रसार के साथ विश्लेषणात्मक सूचना तंत्र विकसित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/वीरेन्द्र