राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग सहित दो की मौत, जांच शुरु

 


राजगढ़, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लीमाचाैहान थाना क्षेत्र में ग्राम संडावता रोड स्थित बालाजी मंदिर के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 65 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना लीमाचाैहान के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार सारंगपुर-संडावता रोड स्थित बालाजी मंदिर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मदनलाल (65) पुत्र किशनलाल वर्मा निवासी देवलीसांगा और प्रेमसिंह(42)पुत्र बापूलाल वर्मा निवासी कड़लावदा की गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे डायल 112 वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सारंगपुर पहुंचाया गया। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों लोग आपस में रिश्तेदार है, जो ग्राम कड़लावदा से सारंगपुर तरफ जा रहे थे, तभी संडावता रोड स्थित बालाजी मंदिर के सामने हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक