राजगढ़ः कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
राजगढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर सुठालिया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम ग्राम चौकी स्थित हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर ग्राम चौकी के समीप तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक जीजे 06 एएक्स 2621 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीरसिंह (45)पुत्र गंगाराम सौंधिया निवासी ग्राम खनोटा और लखन (43)पुत्र बापूलाल सौंधिया निवासी सलेपुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक ब्यावरा से सुठालिया तरफ जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक