राजगढ़ः शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, लापरवाही पर सेवा समाप्ति व वेतन काटने के निर्देश
राजगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.इच्छित गढ़पाले द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ ने निर्देश दिए कि जो जनपद पंचायतें ए-ग्रेड प्राप्त नही करेंगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अनुपस्थित रहने अनिल नामदेव उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया वहीं एक बगिया मां के नाम योजना की समीक्षा के दौरान भानूप्रतापसिंह खींची सहायक लेखाधिकारी मनरेगा के विरुद्ध पूर्व में जारी कारण बताओ सूचना पत्र के आधार पर कार्रवाही करते हुए सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए साथ ही उपयंत्री राहुल मेश्राम, अरुण गाठे, अजय परमार के तीन-तीन दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
जनपद पंचायत खिलचीपुर की समीक्षा के दौरान उपयंत्री संदीप पाटिल के द्वारा कोई बिल प्रस्तुत नही किए जाने पर एक सप्ताह का वेतन काटने एवं संविदा समाप्ति का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं बिल प्रस्तुत नही किए जाने पर उपयंत्री जितेन्द्र उमठ का वेतन रोकने व सेवा समाप्ति प्रस्ताव भेजने, उपयंत्री पंकजसिंह का तीन दिवस का वेतन काटने एवं एक वर्ष की परविक्षा अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ की समीक्षा के दौरान उपयंत्री बबीता राज की कम प्रगति पाए जाने पर सेवा समाप्ति का नोटिस, सहायक लेखाधिकारी अरुण शर्मा का तीन दिवस का वेतन काटने एवं सेवा समाप्ति का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पंचायतराज अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान पंचायत समन्वयक अधिकारी जगदीश सक्सेना के अनुपस्थित रहने पर निलंबन के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ डाॅ.गढ़पाले द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरुप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक