मप्रः अब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक
Oct 10, 2024, 21:23 IST
भोपाल, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटिर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है। कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे।
यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वे लाइनों के रखरखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्व संग्रह आदि भी कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर