अनूपपुर: सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तायुक्त शिक्षा व मूलभूत सुविधाएं-राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

 


अनूपपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। विद्यार्थियों को विद्यालयों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासकीय हाई स्कूल भवन थानगांव का लोकार्पण किया गया है, जिसमें सभी कक्षाएं आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं बेहतरीन रूप से निर्मित हैं। शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए उनके सपनों को नया आकार दें, ताकि विद्यार्थी बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

शनिवार को मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम थानगांव में 147 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

राज्य मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग स्कूल भवन का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किया। अब इस भवन का उपयोग विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन के लिए किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आधुनिकता के इस युग में विद्यार्थियों को आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें, ताकि वह जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। वर्तमान में शासकीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अधिक सुविधाएं और बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सांदीपनीय विद्यालयों की स्थापना भी की जा रही है। महाकाल की नगरी उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण ने सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सभी जिलों में सांदीपनि विद्यालय खोले जा रहे हैं, जहां विद्यार्थी भगवान श्रीकृष्ण की तरह विद्या अर्जन कर अपने जीवन को सार्थक बना सकें और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा जीवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा, जनपद सदस्य राम खेलावन तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भवन) प्रभात लोरिया, संविदाकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला