नीमचः एसडीएम ने तहसीलदार व सीएमओ के साथ किया जल स्रोतों का निरीक्षण
नीमच, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को एसडीएम संजीव साहू ने तहसीलदार संजय मालवीय, सीएमओ दुर्गा बामनिया के साथ नीमच शहर में पेयजल टंकी, सप्लाईवाल,पाईपलाइन, जल मंदिरों आदि पेयजल स्रोतों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाएं देखी और पेयजल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखने सहित आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने हुड़को पेयजल टंकी, प्राइवेट बस स्टैंड पुलिया व महू रोड स्थित खुली पाईपलाइन, फव्वारा चौक कुआं, एलआईसी चौराहा व लायंस चौराहा स्थित वाटर सप्लाई वाल्व तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित जल मंदिरों में रखी, पानी की केन आदि को देखा तथा जल मंदिर पर रखे कैंपर व शहर में कैंपर द्वारा जल वितरण कर रहे वाहनों से जांच हेतु पानी के सैंपल लिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम साहू ने पेयजल स्रोतों के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई रखने, फव्वारा चौक कुए पर यह पानी पीने योग्य नहीं होने का बोर्ड लगाने, पेयजल वितरण हेतु बने वाल्व चैंबर को ढकने सहित आवश्यक निर्देश नगर पालिका अमले को दिए। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, केमिस्ट सुरेश पवार, नाथूलाल नागर तथा बीटीएल कंपनी के आकाश भी दल के साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर