मुरैनाः आसन नदी के किनारे जंगल में अवैध फैक्ट्री में बनाई जा रही थी नकली शराब, 7 गिरफ्तार
- एक हजार लीटर अवैध शराब, 600 लीटर स्प्रिट, बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद
मुरैना, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में माता बसैया थाना पुलिस ने शनिवार को छापामार कार्रवाई करते हुए नाका गांव में आसान नदी के तट पर अवैध तरीके से शराब बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की है।
माता बसैया थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आसन नदी किनारे बीहड़ के सुनसान क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 600 लीटर ओपी स्प्रिट, एक हजार लीटर तैयार देशी शराब जब्त की है। बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान के साथ ही एक 12 बोर की बंदूक और चार जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकास वैरागी (28) पुत्र रामभरोषी वैरागी निवासी ग्वालियर, मोनू (33) पुत्र महेश शर्मा निवासी ग्वालियर, राज श्रीवास (23) पुत्र भागीरथ श्रीवास निवासी ग्वालियर, शाहिल (18) पुत्र मनोज धाकड निवासी ग्वालियर, प्रदीप (25) पुत्र मचल सिह सिकरवार निवासी चिन्नोनी, बंटी शर्मा (36) पुत्र दस्यु शर्मा निवासी मुरैना और रामू (25) पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी ग्वालियर शामिल हैं।
थाना प्रभारी कुशवाह के अनुसार, आसान नदी के किनारे जंगल में शराब की अवैध फैक्ट्री लगाकर कार्य किया जा रहा था। यहां तैयार की जाने वाली नकली शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जाता था। शराब नकली न लगे, इसके लिए उसे हूबहू उन्हीं कार्टनों में पैक किया जाता था, जिनमें आबकारी विभाग के ठेकों की शराब आती है। सातों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। उसने जानकारी ली जा रही है पूरी चेन कैसे काम करती थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर