मप्रः सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के मूल शिवलिंग के अंश आएंगे मंदसौर
मंदसौर, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में आर्ट आफ लिविंग द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में 22 दिसंबर को सायं 4 बजे सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के मूल अंश के दर्शन ,महारुद्र पूजा एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए आर्ट आफ लिविंग संस्था के खुमानसिंह चुंडावत, हरीश रायवाल ,रघुराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि लगभग 1000 वर्ष पूर्व सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग को महमूद गजनवी ने तोड़ा था, उसके अंश यहां दर्शन के लिए लाए जाएंगे । सोमनाथ ज्योतिर्लिंग यात्रा मंदसौर में 22 दिसंबर को आएगी, जिसका शानदार स्वागत के साथ अगवानी की जाएगी । बेंगलुरु आश्रम से वरिष्ठ स्वामी जी आएंगे जहां पूजन अर्चन के साथ महारुद्र पूजा भी संपादित की जावेगी । साथ ही सत्संग का आयोजन भी किया गया है।
इस चमत्कारिक शिवलिंग के बारे में इतिहास है कि खंडित शिवलिंग के अंश तोड़े जाने पर हवा में स्थिर हो गए थे तथा भूमि स्पर्श नहीं हुआ था । इनमें गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध शक्ति है। शिवलिंग के अंश लगभग 1000 वर्ष तक अग्निहोत्र पुजारी सीताराम जी शास्त्री के परिवार ने अपने पास रखते हुए पूजा की सन 1924 में तत्कालीन शंकराचार्य जी द्वारा परिवार को दिए निर्देश अनुसार सन 2024 में श्री रविशंकर जी को यह अंश सौंप गए । इनकी पुनर्स्थापना की प्रक्रिया चल रही है उसके पूर्व भारतवर्ष में द्वारा आर्ट आॅफ लिविंग संस्था दर्शन पूजन हेतु दिव्य सोमनाथ मूल ज्योतिर्लिंग यात्रा विभिन्न स्थानों पर कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया