मंडलाः मकर संक्रांति पर संगम घाट पहुँचीं मंत्री संपतिया उइके, नौका विहार कर घाटों का किया भ्रमण

 


मंडला, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने गुरुवार को संगम घाट पहुँचकर मेले एवं घाट क्षेत्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी शिव कुमार वर्मा मौजूद रहे। मंत्री सम्पतिया उइके ने यहाँ ने आयोजित भंडारे का वितरण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद प्रदान किया और उनसे चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर प्रफुल्ल मिश्रा, रानू राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भंडारा वितरित किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सम्पतिया उइके एवं कलेक्टर मिश्रा ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन एवं अन्य सुविधाओं को भी देखा। उन्होंने मेले में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहें।

घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

स्नान एवं नौका विहार के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मंत्री सम्पतिया उइके ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने रंगरेज घाट, वैद्यघाट, किलाघाट, जेलघाट, नानाघाट में पुलिस बल, होमगार्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने श्रद्धालुओं द्वारा नौकाविहार करने पर लाईफ जैकेट का इस्तेमाल करने की सख्त हिदायत दी। नर्मदा नदी की गहराई में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने हेतु लगाए गए बैरिकेडिंग, सांकेतिक चिन्हों एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की स्थिति भी देखी और आवश्यक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

मंत्री ने माँ नर्मदा को प्रणाम कर लिया आशीर्वाद

मंत्री सम्पतिया उइके ने माँ नर्मदा को प्रणाम कर जिलेवासियों के सुखी सम्पन्न एवं समृद्ध जीवन की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने नौका विहार के दौरान पक्षियों को दाना खिलाया और संगम घाट परिसर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर