मंडला गॉट टैलेंट के ऑडिशन शुरू, कलेक्टर ने ऑडिशन स्थल पहुंचकर बढ़ाया प्रतिभागियों का आत्मविश्वास
मंडला, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में ‘मंडला गॉट टैलेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए गायन और नृत्य की विधाओं के ऑडिशन सोमवार को शुरू हो गए हैं।
यह ऑडिशन 19 एवं 20 जनवरी को जिला न्यायालय रोड स्थित झंकार भवन में आयोजित किए जा रहे हैं। गायन विधा के ऑडिशन 19 जनवरी को संपन्न हुए, जिसमें जिलेभर से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित किया। वहीं नृत्य विधा के ऑडिशन 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
ऑडिशन कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कलेक्टर मिश्रा के अचानक पहुंचने से न केवल आयोजन को प्रोत्साहन मिला, बल्कि प्रतिभागियों का उत्साह भी कई गुना बढ़ गया। प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि मंडला की युवा प्रतिभाएं जिले की पहचान हैं और ऐसे मंचों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। कलेक्टर की प्रेरणादायक मौजूदगी से बच्चों और युवाओं का आत्मविश्वास साफ नजर आया और कई प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ अपनी प्रस्तुति दी।
कलेक्टर के प्रयासों से मिल रहा मंच, प्रतिभाओं को मिलेगा नया रास्ता
यह आयोजन जिले में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से मंडला में प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजनों को गति मिल रही है। ‘मंडला गॉट टैलेंट’ जैसे कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास, करियर और पहचान को मजबूत करने वाले प्लेटफॉर्म साबित हो रहे हैं।
यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि मंडला के युवाओं, बच्चों और कलाकारों के सपनों को उड़ान देने वाला मंच बनकर सामने आया है, जहां हर प्रतिभागी को अपनी कला दिखाने का आत्मविश्वास और अवसर मिल रहा है। इस आयोजन के माध्यम से मंडला के कलाकारों को जिला स्तर पर पहचान मिलने के साथ-साथ आगे बड़े मंचों तक पहुंचने की प्रेरणा भी मिल रही है। अब मंडला की प्रतिभाएं अपनी कला के दम पर चमकेंगी और जिले का नाम रोशन करेंगी। ऑडिशन स्थल पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों एवं कला प्रेमियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर