महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस आज मप्र के प्रवास पर आएंगे जबलपुर

 


जबलपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां मानस भवन में आयोजित महाराष्‍ट्र शिक्षण मंडल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का आज सुबह 11 बजे नरसिंहपुर जिले के ग्राम लोलरी से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। वे सीधे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस का स्‍वागत करेंगे। स्‍कूल शिक्षा मंत्री सिंह पूर्वान्ह 11.30 महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के साथ मानस भवन में आयोजित महाराष्‍ट्र शिक्षण मंडल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कार द्वारा लोलरी प्रस्‍थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर