महासंगम युवा रोजगार मेला जनजातीय अंचल के युवाओं के लिए मील का पत्थरः संपतिया उइके

 




- आरडी कॉलेज में महा युवा संगम रोजगार मेले में 40 से अधिक कम्पनियाँ पहुँची, युवाओं के सपनों को मिली नई उड़ान

मंडला, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा के अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व से जिले में चार हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर एक ही मंच पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। मंडला जैसे जनजातीय जिले के लिए यह रोजगार मेला मील का पत्थर साबित होगा।

मंत्री संपतिया उइके मंगलवार को मंडला में आयोजित महा युवा संगम रोजगार मेले को संबोधित कर रही थीं। दरअसल, मंडला जिले के युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आए महा युवा संगम रोजगार मेला का शुभारंभ मंगलवार को आरडी कॉलेज मंडला में गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आरडी कॉलेज परिसर में सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जयदत्त झा, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि के रूप में रितेश अग्रवाल, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ शाश्वत सिंह मीना, एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, एमपीआईडीसी जबलपुर अनिल राठौर, एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर सचिन जैन एवं संस्कार बावरिया, जीएमडीआईसी अतिरिक्त प्रभार मंडला दिनेश कुमार मर्सकोले, सहायक संचालक बलराम यादव, आईटीआई प्राचार्य मनीषा भूरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विभागीय अमला और बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

40 से अधिक कंपनियों के स्टालों पर पहुंचीं मंत्री, युवाओं से किया संवाद

मंत्री सम्पतिया उइके ने रोजगार मेले में लगे 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के स्टालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं युवाओं से सीधे संवाद कर भर्ती प्रक्रिया, कार्यक्षेत्र और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी ली। युवाओं का उत्साह और आत्मविश्वास देखकर मंत्री ने उनकी सराहना की तथा उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर के प्रयासों से 4000 से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

अपने संबोधन में मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवाईएएन (GYAN) की संकल्पना को साकार करने के लिए जिले में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और उन्हें रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद युवाओं के मन में यह चिंता रहती है कि अब आगे क्या करेंगे? ऐसे में इस तरह के रोजगार मेले बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे कभी यह न सोचें कि उन्हें छोटी नौकरी मिल रही है, बल्कि अनुभव के साथ आगे बढ़ने का सतत प्रयास करते रहें। उन्होंने जिला प्रशासन और अन्य राज्यों से आई कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी उपलब्धि है और यह प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी आरडी कॉलेज परिसर पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिसर में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं के लिए रोजगार एवं करियर निर्माण का एक महत्वपूर्ण अवसर है। आज रोजगार मेले में आई विभिन्न कंपनियों की रिक्वायरमेंट के अनुसार भर्तियां की जानी हैं, जिससे युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का प्लेसमेंट हो रहा है, उन्हें और उनके परिवारजनों को बधाई।

सांसद कुलस्ते ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का वृहद रोजगार मेला आयोजित करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन और रोजगार के अवसर मिलते हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की स्किल इंडिया और न्यू इंडिया की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं को कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगा तथा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने महा युवा संगम रोजगार मेला 2026 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास और आत्मविश्वास भी बेहद जरूरी है, और यह आयोजन युवाओं को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है।

संभाग स्तर पर आयोजित होने वाला पहला वृहद एवं ऐतिहासिक रोजगार मेला - कलेक्टर

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि महा युवा संगम रोजगार मेला 2026 संभाग स्तर पर आयोजित होने वाला पहला इतना वृहद एवं ऐतिहासिक रोजगार मेला है। उन्होंने बताया कि इस मेले में जिले की औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ अन्य राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात एवं उत्तरप्रदेश से भी प्रतिष्ठित कंपनियां भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंची हैं, जिससे युवाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि मनेरी औद्योगिक इकाई में लगभग 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और उन्हें नौकरी के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

मंत्री एवं अतिथियों द्वारा मंच से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर एवं पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हितग्राही को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। समाचार लिखे जाने तक रोजगार मेले में भर्ती प्रक्रिया जारी रही। अंतिम डेटा आना अभी शेष है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर