मंदसौरः सीतामऊ में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए सम्मिलित

 


मंदसौर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से सीतामऊ में रविवार को आयोजित हुए ब्राह्मण महापंचायत में मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की बड़ी सहभागिता रही। कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। महापंचायत की शुरूआत उज्जैन, रीवा एवं मंदसौर के गुरुकुलों से आए बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई, जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए, जबकि परशुराम बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी, मध्य प्रदेश विप्र प्रमुख रोहित नागर, विप्र सेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुनील शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख मंचासीन रहे।

अपने संबोधन में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि आधी रात को भी समाज को आवश्यकता पड़ी तो नरोत्तम मिश्रा समाज के लिए खड़ा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण की कामना केवल ब्राह्मण समाज ही करता है और सनातन की ध्वजा को लहराने का कार्य भी सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा ब्राह्मण समाज ही करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ब्राह्मण समाज को निशाना बनाते हैं, लेकिन समाज की शालीनता और चुप्पी को कमजोरी समझना गलत है।

महापंचायत में यह भी आव्हान किया गया कि देश के सभी प्रदेशों में हर वर्ष ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जाए, साथ ही वर्ष 2029 में दिल्ली में देशभर की सबसे बड़ी ब्राह्मण महापंचायत आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें एक करोड़ ब्राह्मणों को एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकता, संगठन की मजबूती, सामाजिक सम्मान, शिक्षा एवं संस्कारों की भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम के समापन के बाद ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया