मप्रः भू-अर्जन मुआवजा गणना फैक्टर निर्धारण के लिए समिति गठित

 


भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-अर्जन अधिनियम, 2013 के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन में मुआवजे की गणना फैक्टर के निर्धारण के संबंध में समिति का गठन किया गया है।

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल ने मंगलवार को बताया कि यह समिति लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप समिति के सदस्य हैं।

प्रमुख सचिव पोरवाल ने बताया कि समिति द्वारा इस विषय पर जन मानस से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव 30 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे तक ई-मेल आईडी psrevenue@mp.gov.in पर भेज सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति समिति के अध्यक्ष से इस विषय में प्रत्यक्ष रूप से मिलना चाहता है, तो वह अपनी प्रस्तावित तिथि एवं समय भी इसी ई-मेल आईडी पर भेज सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर