उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले इंदौर सांसद लालवानी, विपक्षी सांसदों के व्यवहार की निंदा की
इंदौर, 20 दिसंबर (हि.स.)। सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने विपक्ष द्वारा उनके अपमान पर पीड़ा व्यक्त की। लालवानी ने उप राष्ट्रपति के प्रति समर्थन जताते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उनकी नकल किए जाने और राहुल गांधी द्वारा इसका वीडियो बनाए जाने की निंदा की।
लालवानी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक और गरिमापूर्ण पद है। संसद में उनका अपमान बेहद निंदनीय है। धनखड़ का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने धनखड़ के अपमान को किसान के बेटे और सदन का अपमान बताया और कहा कि विपक्षी सांसदों का व्यवहार बेहद निंदनीय है। पूरा देश उनकी हरकत को देख रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को इसका जवाब जरूर मिलेगा।
इससे पहले भोपाल में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रोशनपुरा चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बैनर्जी का पुतला दहन किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक कैलाश विजयवर्गीय, विस्वास सारंग भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात