खरगोनः नीति आयोग द्वारा जिले के समग्र आर्थिक विकास एवं निवेश संभावनाओं पर की महत्वपूर्ण बैठक

 


खरगोन, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन में कलेक्टर भव्या मित्तल की उपस्थिति में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा एवं विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में विजन-2047 एवं दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के अंतर्गत उपलब्ध अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए जिले की विकास संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा राज्य में क्षेत्रीय आर्थिक विकास (Regional Economic Development) को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से G-Hub (Growth Hub) पहल प्रारंभ की गई है। इस पहल के अंतर्गत भोपाल आर्थिक क्षेत्र (BER) एवं इंदौर आर्थिक क्षेत्र (IER) को विकास के प्रमुख इंजन के रूप में विकसित करते हुए औद्योगिक, अवसंरचनात्मक, मानव संसाधन एवं संस्थागत क्षमताओं का समेकित आकलन कर दोनों क्षेत्रों के लिए इकनॉमिक प्लान तैयार किया जा रहा है।

ग्रोथ हब फॉर सिटी रीजन की अवधारणा

नीति आयोग की प्रधान सलाहकार एवं कार्यक्रम निदेशक एना रॉय ने बताया कि नीति आयोग द्वारा वर्ष 2023 में शहरी नियोजन हेतु “ग्रोथ हब फॉर सिटी रीजन” की नई अवधारणा प्रारंभ की गई है। वर्तमान में भोपाल एवं इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें खरगोन एवं खंडवा जिला इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन के घटक हैं।

खरगोन जिले की औद्योगिक एवं निवेश संभावनाएं

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि खरगोन जिले में 08 औद्योगिक क्षेत्र है। जिसमें से 02 प्रगतिरत है व 06 क्षेत्र पूर्ण विकसित नोड के रूप में कार्यरत है। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में कपास व मिर्च का बड़ा रकबा है जिसमें असीम संभावनाए है। खाद्य प्रसंस्करण, सामान्य उद्योग एवं कृषि आधारित उत्पादों को प्रमुख विकास प्रेरक के रूप में चिन्हित किया गया।

पर्यटन एवं कृषि पर विशेष चर्चा

पर्यटन क्षेत्र में महेश्वर इको-टूरिज़्म, ऐतिहासिक, साहसिक एवं वेलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने तथा नर्मदा नदी किनारे अहिल्या लोक विकसित करने पर चर्चा की गई। साथ ही कृषि आधारित उद्योगों में अपार संभावनाओं को देखते हुए कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना पर चर्चा हुई। बैठक में अवसंरचना एवं कौशल विकास, समन्वित विकास, उद्योगों से संबंधित नियामक अड़चनों, भूमि उपलब्धता, पर्यावरणीय चुनौतियों एवं कौशल अंतर को दूर करने हेतु समन्वित प्रयासों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर रेखा राठौर, नीति आयोग दल के अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, औद्योगिक प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मप्र पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई, पांच दिन में 2.17 करोड़ से अधिक की सामग्री जप्‍त

भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, खेती एवं वितरण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है। विगत पांच दिनों में विभिन्न जिलों की पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं।अब तक पुलिस ने 02 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन एवं उपकरण जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि नीमच जिले के रामपुरा पुलिस ने ग्राम डायली के दुर्गम पठारी एवं जंगली क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक और सशक्त मुखबिर तंत्र के माध्यम से कार्रवाई कर अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ करते हुए 11 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त किए। एक अन्‍य कार्यवाही में थाना रामपुरा पुलिस ने ग्राम करनीखेड़ा क्षेत्र में नाले के किनारे खेतों में उगाई गई अवैध गांजे की खेती से 03 क्विंटल 20 किलोग्राम हरे पौधे जब्त किए। इस प्रकार नीमच पुलिस ने दोनों कार्यवाहियों में 14 क्विंटल 45 किलोग्राम (लगभग 1445 किलोग्राम) गांजे के हरे पौधे जप्त किए है। जब्‍त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 01 करोड़ 21 लाख रुपये आँकी गई है। इन सभी मामलों में भूमि स्वामियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

इसी तरह रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चल रही सतत कार्रवाई के तहत रतलाम पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलताएँ प्राप्त की हैं। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने एक कार से डोडाचूरा परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 बोरों में भरा कुल 2 क्विंटल 80 किलो अवैध डोडाचूरा एवं वाहन सहित कुल 50 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है। एक अन्‍य कार्यवाही में थाना आलोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन आरोपियों से दो ट्रॉली बैग व तीन हैंड बैग में भरा 56 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा, तीन मोबाइल फोन सहित लगभग 1 लाख 63 हजार रुपये की सामग्री जप्त की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने 51 लाख 63 हजार रूपए की संपत्ति जब्‍त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इंदौर के थाना तेजाजीनगर पुलिस ने ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के तहत अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर 87 किलोग्राम डोडा चूरा एवं ट्रक जप्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। वहीं जोन-3 के थाना हीरानगर पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्‍करी करने वाले एक तस्‍कर को गिरफ्तार कर 1 लाख रूपए की 7.40 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है।

जबलपुर पुलिस ने दीनदयाल चौक क्षेत्र में गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को बैग सहित पकड़ा। व्‍यक्तियों के बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से 8 किलो 43 ग्राम अवैध गांजा प्राप्‍त हुआ। एक अन्‍य कार्रवाई में पुलिस ने लिंक रोड क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक युवक और एक युवती को ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 12 किलो 251 ग्राम गांजा प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। इस प्रकार दोनों मामलों में क्राइम ब्रांच तथा दो थानों की संयुक्त टीमों द्वारा की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 20 किलो 681 ग्राम गांजा एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख 34 हजार रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर