खंडवा में बनेगा 1.36 करोड़ का इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर, मंत्री विजय शाह ने किया भूमिपूजन

 




- उद्यानिकी, पशुपालन और मछली पालन जैसी गतिविधियों से स्व सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

खण्डवा, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रेदश के खंडवा जिले के खालवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम रोशनी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत स्वीकृत इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को इस इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

लगभग 1.36 करोड रुपये लागत के इस निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखपति दीदी की अवधारणा को खंडवा जिले में साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं सब्जी उत्पादन, मत्स्य उत्पादन और पशुपालन जैसी गतिविधियों को एक साथ करके आसानी से लखपति बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अन्य गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रमिला बाई, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के तहत ग्राम रोशनी में लगभग 1.36 करोड रुपये लागत से पॉन्ड बायोफ्लॉक, बायोफ्लोक 7 टैंक और केज कल्चर का निर्माण किया जाएगा।

मंत्री डॉक्टर शाह ने इस अवसर पर कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी हैंl उन्होंने कहा कि ग्राम रोशनी में तालाब निर्माण से आसपास के गांव में भी भूजल स्तर बढ़ेगा और कृषि उत्पादन में भी सुधार होगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोशनी में जनजाति कार्य विभाग के दो और छात्रावास निर्मित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरसूद एवं खालवा के महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध है। अगले शिक्षा सत्र से यह व्यवस्था की जाएगी कि हरसूद एवं खालवा के महाविद्यालय तक इन वाहनों से ग्राम रोशनी के विद्यार्थी भी कॉलेज तक आ जा सकें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर नागार्जुन गौडा ने इस अवसर पर बताया कि ग्राम रोशनी में गौशाला संचालन के साथ-साथ तालाब में मत्स्य पालन गतिविधियां प्रारंभ करने से गांव के स्वसहायता समूहों की महिलाओं की आय बढ़ेगी। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी। उन्होंने बताया कि रोशनी एवं आसपास के गांव की आदिवासी वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार संबंधित ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी, ताकि वे छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू करके अपने परिवार का अच्छी तरह पालन पोषण कर सकें।

मंत्री डॉ. शाह ने स्वच्छता मित्रों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को खालवा विकासखंड के ग्राम रोशनी में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र आपके द्वार योजना के तहत कुल 4 दोपहिया स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम खारकला, रोशनी, खालवा एवं आशापुर के स्वच्छता मित्रों के वाहनों को इस अवसर पर रवाना किया गया।

जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गौड़ा ने इस अवसर पर बताया कि ये स्वच्छता मित्र अपने-अपने क्षेत्र के गांवो में सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालयों की साफ सफाई का कार्य करेंगे। इसके लिए इन्हें सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता के लिए 200 रुपये तथा व्यक्तिगत शौचालय की स्वच्छता के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा। इस अवसर पर बताया गया कि प्रत्येक स्वच्छता मित्र को 16700 लागत की स्वच्छता किट प्रदान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर