जबलपुर : पिकअप वाहन ने टोलकर्मी को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

 


जबलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में टोलकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम फनवानी स्थित कमानिया गेट के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिदुरहा निवासी मुसकीलाल काछी सिहोरा,मझगवां मार्ग पर डाबू के पास स्थित टोल नाके पर कार्यरत थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मुसकीलाल सड़क पर सिर के बल गिर पड़े और अत्यधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक