राजगढ़ःबाइक और स्कूटी की भिड़ंत,एक युवती सहित चार घायल

 


राजगढ़,16 जनवरी (हि.स.)। सिरोंज- ब्यावरा राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में कोलूभैरु मंदिर के समीप शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, हादसे में युवती सहित चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सुठालिया रोड पर कोलू भैरु मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में मधु (17) पुत्री महेश वर्मा निवासी लोधीपुरा, पवन (26) पुत्र फूलसिंह वर्मा निवासी खैरबे, मनीष (19) पुत्र पूरजी वर्मा निवासी टोंका और विशाल (18) पुत्र सर्जनसिंह वर्मा निवासी खैरबे घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया। हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक